नाज़ारा टेक के प्रवर्तक ने मौजूदा निवेशक प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट को 6.38 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची |

नाज़ारा टेक के प्रवर्तक ने मौजूदा निवेशक प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट को 6.38 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

नाज़ारा टेक के प्रवर्तक ने मौजूदा निवेशक प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट को 6.38 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

:   Modified Date:  May 27, 2024 / 01:56 PM IST, Published Date : May 27, 2024/1:56 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) नाज़ारा टेक्नोलॉजीज के प्रवर्तक मिटर इन्फोटेक ने मौजूदा निवेशक प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट को 48.8 लाख शेयर बेचे हैं, जो 6.38 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नाज़ारा टेक्नोलॉजीज की प्रवर्तक कंपनी का नियंत्रण बरकरार रखेंगे। नीतीश मित्तरसेन मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहेंगे।

विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ नाज़ारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के प्रवर्तक मित्तर इन्फोटेक एलएलपी ने 27 मई 2024 को शेयर बाजार में लेनदेन के जरिए प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी को 48,84,000 शेयर बेचे जो मौजूदा शेयर पूंजी का 6.38 प्रतिशत है।’’

विज्ञप्ति के अनुसार, यह उन प्रवर्तकों के लिए नकदी प्रदान करेगा जिन्होंने कंपनी की वृद्धि के लिए 25 वर्ष समर्पित किए हैं।

इसमें कहा गया, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी 2020 (प्री-आईपीओ) से नाज़ारा में निवेशक रहा है। वह इस ‘ब्लॉक’ लेनेदने के जरिए अपनी शेयरधारिता बढ़ाकर कंपनी की संभावनाओं में मजबूत विश्वास दिखाता है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)