महामारी से जीवनरक्षक टीकों के लिये नवोन्मेष में निवेश का महत्व सामने आया: किरण मजूमदार |

महामारी से जीवनरक्षक टीकों के लिये नवोन्मेष में निवेश का महत्व सामने आया: किरण मजूमदार

महामारी से जीवनरक्षक टीकों के लिये नवोन्मेष में निवेश का महत्व सामने आया: किरण मजूमदार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : December 14, 2021/10:28 pm IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) जैवऔषधि कंपनी बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी से सस्ती प्रौद्योगिकी और जीवनरक्षक टीकों को लेकर नवोन्मेष में निवेश का महत्व सामने लाया है।

विदेश मंत्रालय की सह-मेजबानी में आयोजित छठे सालाना वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, मजूमदार-शॉ ने कहा कि टीकों के मामले में दुनिया में मौजूद असमानताओं पर गौर करना भी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि अब हम ऐसी अवस्था में है, जहां टीके की कमी नहीं है। लेकिन जब पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध नहीं थे, हम सभी जानते हैं कि काफी असामनता थी…निम्न मध्यम आय और मध्यम आय वाले देशों में अभी भी टीकाकरण को लेकर सुरक्षित स्तर की कमी है।’’

शॉ ने कहा कि महामारी ने सस्ती प्रौद्योगिकियों में निवेश और महत्वपूर्ण जीवनरक्षक टीकों के लिए नवोन्मेष में निवेश को महत्वपूर्ण बना दिया है।

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers