एक्जिम बैंक, जेबीआईसी ने दस करोड़ डॉलर का ऋण समझौता किया |

एक्जिम बैंक, जेबीआईसी ने दस करोड़ डॉलर का ऋण समझौता किया

एक्जिम बैंक, जेबीआईसी ने दस करोड़ डॉलर का ऋण समझौता किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : May 23, 2022/7:16 pm IST

मुंबई, 23 मई (भाषा) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन (जेबीआईसी) समेत जापान के चार वित्तीय संस्थानों के साथ दस करोड़ डॉलर का ऋण समझौता किया है।

इस समझौते में जेबीआईसी के अलावा एमयूएफजी बैंक लिमिटेड, बैंक ऑफ क्योटो लिमिटेड और हचिजुनी बैंक लिमिटेड भी शामिल हैं।

एक्जिम बैंक ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इस समझौता पर क्वाड शिखर सम्मेलन के इतर हस्ताक्षर किये गए।

बैंक ने कहा, ‘‘इस समझौते का उद्देश्य कोविड-19 महामारी का सामना कर रहे भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र का समर्थन करना है। इसके तहत कोविड-रोधी टीकों के विनिर्माताओं, दवा कंपनियों, निजी सुरक्षा उपकरणों के विनिर्माताओं, चिकित्सीय ऑक्सीजन जैसे क्षेत्रों की मदद की जाएगी।’’

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers