तैयार इस्पात का आयात 2023-24 में 38 प्रतिशत बढ़कर 83.19 लाख टन |

तैयार इस्पात का आयात 2023-24 में 38 प्रतिशत बढ़कर 83.19 लाख टन

तैयार इस्पात का आयात 2023-24 में 38 प्रतिशत बढ़कर 83.19 लाख टन

:   Modified Date:  April 8, 2024 / 08:07 PM IST, Published Date : April 8, 2024/8:07 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) भारत में तैयार इस्पात का आयात वित्त वर्ष 2023-24 में 38 प्रतिशत बढ़कर 83.19 लाख टन रहा। इसके साथ ही देश इस जिंस का शुद्ध आयातक रहा।

इस्पात मंत्रालय की संयुक्त संयंत्र समिति (जेपीसी) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। भारत ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 60.22 लाख टन तैयार इस्पात का आयात किया था।

जेपीसी भारतीय लौह और इस्पात उद्योग के आंकड़े जमा करती है।

पिछले वित्त वर्ष में इस्पात का निर्यात 11.50 प्रतिशत बढ़कर 74.8 लाख टन हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 67.1 लाख टन था।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह भारत कुछ तैयार इस्पात का शुद्ध आयातक था।

यह आंकड़ा ऐसे समय में आया है, जब इस्पात विनिर्माता चीन सहित कुछ देशों से बढ़ते आयात पर चिंता जता रहे हैं और इस मुद्दे पर सरकार के हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

घरेलू कंपनियां आयात पर अंकुश लगाने और कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) की समीक्षा की मांग कर रही हैं।

देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन 2023-24 में 12.40 प्रतिशत बढ़कर 13.84 करोड़ टन हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 12.31 करोड़ टन था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)