गेल ने चार रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश की घोषणा की |

गेल ने चार रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश की घोषणा की

गेल ने चार रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश की घोषणा की

:   Modified Date:  March 13, 2023 / 09:35 PM IST, Published Date : March 13, 2023/9:35 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल ने सोमवार को 31 मार्च (2022-23) को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए 40 प्रतिशत या चार रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके साथ कुल लाभांश भुगतान 2,630 करोड़ रुपये का होगा।

गेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि कंपनी शेयरधारकों को उनके निवेश पर दीर्घावधि लाभ उपलब्ध करा रही है।

भारत सरकार, कंपनी में 51.52 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ, 1,355 करोड़ रुपये का लाभांश प्राप्त करेगी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers