सरकार पांच शहरों में डिजिटल कारोबार के लिये खुला नेटवर्क शुरू करेगी |

सरकार पांच शहरों में डिजिटल कारोबार के लिये खुला नेटवर्क शुरू करेगी

सरकार पांच शहरों में डिजिटल कारोबार के लिये खुला नेटवर्क शुरू करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : April 28, 2022/10:25 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय शुक्रवार को डिजिटल माध्यम से कारोबार के लिये पायलट आधार पर खुला नेटवर्क शुरू करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डिजिटल वाणिज्य के लिये खुला नेटवर्क (ओएनडीसी) सरकार की पहल है। इसका मकसद इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क के जरिये वस्तुओं और सेवाओं के अदान-प्रदान के सभी पहलुओं के लिये खुले मंच को बढ़ावा देना है।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इसे पांच शहरों…दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, भोपाल, शिलॉन्ग और कोयम्बटूर में शुरू किया जाएगा।

कई स्थापित कंपनियां पहले से ही ओएनडीसी के साथ एकीकृत हैं।

सरकार ने नौ सदस्यीय सलाहकार परिषद का गठन किया है। इसमें इन्फोसिस के नंदन नीलेकणि और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर एस शर्मा शामिल हैं। समिति के गठन का मकसद ओएनडीसी की स्वीकार्यता और उसे तेजी से बढ़ावा देने के उपायों का पता लगाना है।

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)