सरकार ने अगले वित्त वर्ष में सोने, चांदी के आयात के लिए अधिकृत बैंकों की सूची अद्यतन की |

सरकार ने अगले वित्त वर्ष में सोने, चांदी के आयात के लिए अधिकृत बैंकों की सूची अद्यतन की

सरकार ने अगले वित्त वर्ष में सोने, चांदी के आयात के लिए अधिकृत बैंकों की सूची अद्यतन की

:   Modified Date:  March 28, 2024 / 08:06 PM IST, Published Date : March 28, 2024/8:06 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान सोने और चांदी का आयात करने के लिए अधिकृत बैंकों की सूची अद्यतन की है।

सूची के अनुसार, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित 11 बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक अप्रैल से वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सोने और चांदी आयात करने के लिए अधिकृत किया गया है।

यह प्राधिकार अगले वर्ष 31 मार्च तक वैध रहेगा।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा, ‘‘सोना/चांदी आयात करने के लिए अधिकृत बैंकों की सूची अद्यतन कर दी गई है।’’

तीन बैंकों – इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – को रिजर्व बैंक ने इस साल एक अप्रैल से 2024-25 के लिए केवल सोना आयात करने के लिए अधिकृत किया है।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी के दौरान सोने का आयात 38.76 प्रतिशत बढ़कर 44 अरब डॉलर का हो गया।

हालांकि, इस अवधि के दौरान चांदी का आयात 11.53 प्रतिशत घटकर 4.62 अरब डॉलर रह गया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)