एचसीसी के 350 करोड़ रुपये के राइट इश्यू को मिला 2.5 गुना अभिदान |

एचसीसी के 350 करोड़ रुपये के राइट इश्यू को मिला 2.5 गुना अभिदान

एचसीसी के 350 करोड़ रुपये के राइट इश्यू को मिला 2.5 गुना अभिदान

:   Modified Date:  April 19, 2024 / 05:43 PM IST, Published Date : April 19, 2024/5:43 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लि. (एचसीसी) के राइट इश्यू को 250 प्रतिशत से अधिक अभिदान मिला है।

कंपनी को 350 करोड़ रुपये के निर्गम के मुकाबले 877 करोड़ रुपये के आवेदन मिले हैं।

बयान के अनुसार, राइट इश्यू आकार के 100 प्रतिशत के अनुरूप 350 करोड़ रुपये की राशि बरकरार रखी है, शेष राशि निवेशकों को वापस कर दी गई है। शेयर बाजार बीएसई लि. के साथ अंतिम आवंटन के आधार पर आवेदकों को इक्विटी शेयर आवंटित किए गए।

एचसीसी के वाइस चेयरमैन अर्जुन धवन ने कहा, ‘‘ हम अपने शेयरधारकों के जबरदस्त समर्थन के लिए आभारी हैं क्योंकि हम एचसीसी की वृद्धि में एक नया अध्याय जोड़ रहे हैं।’’

कंपनी के अनुसार, राइट इश्यू के जरिए एचसीसी में शेयरों की संख्या बढ़कर 1,67,96,94,910 हो गई। चुकता शेयर पूंजी 151 करोड़ रुपये से बढ़कर 168 करोड़ रुपये हो गई।

एचसीसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़ी है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)