होंडा कार्स की कुल वाहन बिक्री अप्रैल में 42 प्रतिशत बढ़कर 10,867 इकाई |

होंडा कार्स की कुल वाहन बिक्री अप्रैल में 42 प्रतिशत बढ़कर 10,867 इकाई

होंडा कार्स की कुल वाहन बिक्री अप्रैल में 42 प्रतिशत बढ़कर 10,867 इकाई

:   Modified Date:  May 1, 2024 / 09:18 PM IST, Published Date : May 1, 2024/9:18 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) होंडा कार्स इंडिया की अप्रैल में कुल बिक्री 42 प्रतिशत बढ़कर 10,867 इकाई रही है।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के समान महीने में 7,676 गाड़ियां बेची थीं।

होंडा कार्स इंडिया ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने अप्रैल में घरेलू बाजार में 4,351 गाड़ियां बेचीं जबकि 6,516 गाड़ियों का निर्यात किया।

अप्रैल, 2023 में कंपनी ने 5,313 गाड़ियां घरेलू बाजार में बेची थीं जबकि 2,363 गाड़ियों का निर्यात किया था।

होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) कुणाल बहल ने कहा, “अप्रैल में हमारा उत्पादन ‘एलिवेट’ और ‘सिटी’ को छह-एयरबैग मानक संस्करण में बदलने के कारण कम था और निर्यात भी उसी के अनुरूप रहा।’’

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers