होंडा मोटरसाइकिल की कुल बिक्री सितंबर में बढ़कर 5,18,559 इकाई पर |

होंडा मोटरसाइकिल की कुल बिक्री सितंबर में बढ़कर 5,18,559 इकाई पर

होंडा मोटरसाइकिल की कुल बिक्री सितंबर में बढ़कर 5,18,559 इकाई पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : October 3, 2022/9:01 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की कुल बिक्री सितंबर, 2022 में 7.6 प्रतिशत बढ़कर 5,18,559 इकाई पर पंहुच गई।

एचएमएसआई ने सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी देते बताया कि कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 4,81,908 इकाइयों की बिक्री की थी।

कंपनी की घरेलू बिक्री भी सितंबर में 5.44 प्रतिशत बढ़कर 4,88,924 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल सितंबर में 4,63,683 इकाई थी।

इसके अलावा आलोच्य माह के दौरान निर्यात भी बढ़कर 29,635 इकाई हो गया। सितंबर 2021 में यह 18,225 इकाई था।

एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अत्सुशी ओगाता ने कहा कि वाहन उद्योग ने दूसरी तिमाही में एक मजबूत मांग देखी है। त्योहारी सीजन के दौरान इसमें गति जारी है।

भाषा

रिया जतिन

जतिन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers