आईएफबी इंडस्ट्रीज को चौथी तिमाही में 28 करोड़ रुपये का घाटा हुआ |

आईएफबी इंडस्ट्रीज को चौथी तिमाही में 28 करोड़ रुपये का घाटा हुआ

आईएफबी इंडस्ट्रीज को चौथी तिमाही में 28 करोड़ रुपये का घाटा हुआ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : May 28, 2022/8:39 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) आईएफबी इंडस्ट्रीज को 31 मार्च, 2022 को खत्म चौथी तिमाही में 28.29 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा हुआ।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि 2020-21 की समान तिमाही में उसे 7.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 904.86 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले समान अवधि में 832.14 करोड़ रुपये थी। कुल खर्च 948.30 करोड़ रुपये रहा जो 2020-21 की समान अवधि में 802.19 करोड़ रुपये था।

घरेलू उपयोग में आने वाले उपकरणों के व्यवसाय से प्राप्त राजस्व 702.12 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले समान अवधि में यह 645.39 करोड़ रुपये था। इंजीनियरिंग व्यवसाय से प्राप्त राजस्व 169.10 करोड़ रुपये, मोटर क्षेत्र से प्राप्त राजस्व 17.84 करोड़ रुपये रहा और इस्पात व्यवसाय से 35.55 करोड़ रुपये का राजस्व मिला।

मार्च 2022 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 3,433.47 करोड़ रुपये रही। 2020-21 में यह 2,823.16 करोड़ रुपये थी।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers