आईआईएल फाउंडेशन ने किसानों को शिक्षित करने के लिए एसवीपीयूएटी के साथ करार किया |

आईआईएल फाउंडेशन ने किसानों को शिक्षित करने के लिए एसवीपीयूएटी के साथ करार किया

आईआईएल फाउंडेशन ने किसानों को शिक्षित करने के लिए एसवीपीयूएटी के साथ करार किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : February 22, 2022/8:22 pm IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) कृषि-रसायन कंपनी इंसेक्टेसाइड इंडिया लिमिटेड (आईआईएल) ने मंगलवार को कहा कि उसकी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) इकाई आईआईएल फाउंडेशन ने मेरठ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी (एसवीपीयूएटी) विश्वविद्यालय के साथ करार किया है। इसके तहत अगले तीन साल के दौरान आधुनिक कृषि विस्तार गतिविधियों और किसानों में जागरूकता को बढ़ावा देने पर काम किया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एसवीपीयूएटी के कुलपति आर के मित्तल और आईआईएल फाउंडेशन की ओर से संदीप अग्रवाल ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

समझौता ज्ञापन के अनुसार, आईआईएल फाउंडेशन फसल सुरक्षा उत्पादों के विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एसवीपीयूएटी के विस्तार निदेशालय के तहत कृषि विज्ञान केंद्र के साथ काम करेगा। यह किसानों को नई और आधुनिक प्रथाओं को सीखने और उनकी उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers