1 लाख टैक्सपेयर्स को आयकर विभाग ने भेजा नोटिस, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Income tax department new notice : आयकर विभाग ने देश के 1 लाख टैक्सपेयर्स को नोटिस भेजा है। इस बात की जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

1 लाख टैक्सपेयर्स को आयकर विभाग ने भेजा नोटिस, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Income Tax Department raid on businessman's house

Modified Date: July 25, 2023 / 10:13 pm IST
Published Date: July 25, 2023 10:13 pm IST

नई दिल्ली : Income tax department new notice : आयकर विभाग ने देश के 1 लाख टैक्सपेयर्स को नोटिस भेजा है। इस बात की जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शेयर की है। ये नोटिस इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते समय दी गई गलत जानकारी को लेकर भेजे गए। वित्त मंत्री ने 164वें आयकर दिवस समारोह के दौरान ये जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : India vs Australia Series Schedule : इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होंगे मुकाबले 

इन टैक्सपेयर्स को भेजा गया नोटिस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आयकर विभाग ने 1 लाख लोगों को नोटिस भेजा है। Income Tax का ये नोटिस उन टैक्सपेयर्स को भेजा गया, जिन्होंने या तो अपनी आय घोषित नहीं की है या फिर आय को कम बताया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नोटिस से संबंधित सभी मामले 4 से 6 साल पहले फाइल किए गए आईटीआर के हैं। इसके साथ ही इनमें वो लोग भी शामिल हैं, जिनके लिए ITR फाइल करना जरूरी था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं भरा।

 ⁠

यह भी पढ़ें : टीएस सिंहदेव बोले – घटना किसी भी प्रदेश में घट सकती है, भाजपा मणिपुर की घटना को दबाने के लिए छ.ग. का नाम ले रही है… 

ऑफिशियल लेटर में कही गई ये बात

Income tax department new notice :  निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा ये नोटिस बिना सोचे-समझे नहीं भेजा जा रहा है। ऑफिशियल लेटर के मुताबिक, ये सभी नोटिस 14 महीनों के दौरान भेजे गए हैं और इनमें से ज्यादातर वो टैक्सपेयर्स हैं, जो 50 लाख रुपये से ज्यादा की सालाना इनकम वाले हैं। गौरतलब है कि आयकर कानून के तहत, इनकम टैक्स अधिकारी 6 साल तक के पिछले असेसमेंट को फिर से खोल सकते हैं। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि CBDT ने मई 2023 में 55,000 नोटिस का असेसमेंट पूरा किया, जो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार भेजे थे।

यह भी पढ़ें :

पहले रखना पड़ता था 10 साल का रिकॉर्ड

वित्त मंत्री के मुताबिक, पहले टैक्सपेयर्स को 10 साल तक रिकॉर्ड रखना पड़ता था, लेकिन अब छह साल के बाद टैक्स असेसमेंट नहीं खोला जा सकता है। चौथे, पांचवें और छठे साल में टैक्स अधिकारी सिर्फ कुछ ही स्थितियों में असेसमेंट को फिर से खोलते हैं। गौरतलब है कि आयकर रिटर्न फाइल करने को लेकर विभाग की ओर से भी ये सलाह दी जाती है कि इसमें सही जानकारी दर्ज की जानी चाहिए। जांच में गलत जानकारी पाए जाने पर विभाग की ओर से नोटिस भेजा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : किसान से अवैध वसूली करने वाले स्टेनो निलंबित, नायब तहसीलदार कोर्ट का मामला

अब तक 4 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल

Income tax department new notice :  इस समारोह में बोलते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) के चेयरपर्सन नितिन गुप्ता ने कहा कि FY22-23 के लिए अब तक 4 करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल किया जा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक 80 लाख करदाताओं के खाते में रिफंड ट्रांसफर किया जा चुका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.