भारतीय-अमेरिकियों ने ‘वी मस्ट मीट’ नाम से नया वीडियो प्लेटफॉर्म पेश किया |

भारतीय-अमेरिकियों ने ‘वी मस्ट मीट’ नाम से नया वीडियो प्लेटफॉर्म पेश किया

भारतीय-अमेरिकियों ने ‘वी मस्ट मीट’ नाम से नया वीडियो प्लेटफॉर्म पेश किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : April 28, 2022/12:10 pm IST

वाशिंगटन, 28 अप्रैल (भाषा) भारतीय-अमेरिकी उद्यमियों के एक समूह ने एक वीडियो प्लेटफॉर्म पेश किया है, जिसकी मदद से ऑनलाइन फिल्मों के प्रदर्शन से लेकर राजनीतिक रैलियों, टाउन हॉल और संगीत कार्यक्रमों को आयोजित किया जा सकता है।

यह वीडियो प्लेटफॉर्म आम वीडियो कॉन्फ्रेंस से बढ़कर है, जिससे एक साथ 30,000 लोग जुड़ सकते हैं।

‘वी मस्ट मीट’ नाम से शुरू किए गए इस प्लेटफॉर्म के संस्थापकों में निवेशक, रियल एस्टेट कारोबारी, डॉक्टर, शिक्षाविद और युवा फैशन डिजाइनर शामिल हैं।

इसकी प्रौद्योगिकी पूरी तरह अमेरिका में विकसित की गई है।

वी मस्ट मीट के संस्थापक अल मेसन ने बुधवार को कहा कि यह एक समुदाय-आधारित तकनीक है। यह प्लेटफॉर्म व्यावसायिक बैठकों, राजनीतिक रैलियों, टाउन हॉल, संगीत कार्यक्रमों, ऑनलाइन फिल्मों के प्रदर्शन, शिक्षा और चिकित्सा अनुसंधान के तरीके को बदल देगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers