ब्रिटेन में मुद्रास्फीति सितंबर 2021 के बाद से सबसे निचले स्तर पर |

ब्रिटेन में मुद्रास्फीति सितंबर 2021 के बाद से सबसे निचले स्तर पर

ब्रिटेन में मुद्रास्फीति सितंबर 2021 के बाद से सबसे निचले स्तर पर

:   Modified Date:  April 17, 2024 / 02:14 PM IST, Published Date : April 17, 2024/2:14 pm IST

लंदन, 17 अप्रैल (एपी) ब्रिटेन की मुद्रास्फीति मार्च में ढाई साल में सबसे निचले स्तर पर आ गई है। खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट इसकी मुख्य वजह रही।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च तक उपभोक्ता कीमतों में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो सितंबर 2021 के बाद यह सबसे कम है। फरवरी में यह 3.4 प्रतिशत से कम थी।

हालांकि वार्षिक दर में गिरावट अर्थशास्त्रियों के अनुमान के मुताबिक नहीं है जिन्होंने इसके मार्च में 3.1 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी थी।

मुद्रास्फीति अब भी बैंक ऑफ इंग्लैंड के दो प्रतिशत के लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है।

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद ऊर्जा लागत में तेज वृद्धि के कारण 2022 के अंत में मुद्रास्फीति 11 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई थी।

एपी निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)