आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स राजस्थान में स्थापित करेगा हरित हाइड्रोजन परियोजना |

आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स राजस्थान में स्थापित करेगा हरित हाइड्रोजन परियोजना

आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स राजस्थान में स्थापित करेगा हरित हाइड्रोजन परियोजना

:   Modified Date:  May 7, 2024 / 06:53 PM IST, Published Date : May 7, 2024/6:53 pm IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) औद्योगिक और चिकित्सकीय गैस बनाने वाली कंपनी आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 190 टन की सालाना क्षमता वाली अपनी पहली हरित हाइड्रोजन परियोजना स्थापित करेगी।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति असाही इंडिया ग्लास लि. (एआईएस) को 20 साल के आपूर्ति समझौते के तहत की जाएगी।

बयान के अनुसार, ‘‘फ्लोट ग्लास उद्योग के लिए यह देश का पहला हरित हाइड्रोजन संयंत्र होगा। संयंत्र की क्षमता इलेक्ट्रोलाइसिस प्रक्रिया के माध्यम से सालाना 190 टन हरित हाइड्रोजन उत्पन्न करने की होगी।’’

यह परियोजना सौर ऊर्जा से संचालित होगी। आईनॉक्स का लक्ष्य जुलाई 2024 तक इस परियोजना को चालू करना है।

इस परियोजना से सालाना लगभग 1,250 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आने का अनुमान है। बीस साल की अवधि में कुल 25,000 टन कार्बन उत्सर्जन कम होने की उम्मीद है।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)