शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को 4.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान |

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को 4.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को 4.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान

:   Modified Date:  March 13, 2023 / 07:45 PM IST, Published Date : March 13, 2023/7:45 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) कमजोर वैश्विक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट के साथ निवेशकों की संपत्ति 4.43 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई।

अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक के विफल होने से वित्तीय संकट की आशंका ने बाजार धारणा को प्रभावित किया है। इससे बाजार में गिरावट रही।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में सोमवार को एक मजबूत शुरुआत हुई लेकिन बाद में यह लगभग 900 अंक लुढ़ककर 58,237.85 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 258.60 अंक टूटकर 17,154.30 पर बंद हुआ।

इसी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,43,023.89 रुपये घटकर 2,58,56,295.60 रुपये रह गया।

शुक्रवार को कारोबार के अंत में कुल बाजार मूल्यांकन 2,62,99,319.49 रुपये था।

भाषा रिया रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)