आईओसी शहरी गैस नेटवर्क में 7,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी |

आईओसी शहरी गैस नेटवर्क में 7,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी

आईओसी शहरी गैस नेटवर्क में 7,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : January 16, 2022/5:24 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने रविवार को कहा कि वह शहरी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क की स्थापना के लिए 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।

कंपनी शहरी गैस वितरण के लिए बोली के ताजा दौर में हासिल किए गए लाइसेंस के तहत यह निवेश करेगी।

आईओसी ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुई सीजीडी बोली के 11वें दौर में कंपनी ने कुल मांग क्षमता का 33 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया है, जो जम्मू से मदुरै और हल्दिया तक फैला है।

शहरी गैस वितरण बोली के 11वें दौर में आईओसी को वाहनों के लिए खुदरा सीएनजी और घरों में पाइप से रसोई गैस की आपूर्ति के लिए नौ लाइसेंस मिले।

ये संख्या हालांकि मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के 15 लाइसेंस और अडाणी टोटल गैस लिमिटेड के 14 लाइसेंस से कम है, लेकिन मांग क्षमता के लिहाज से ये सबसे अधिक है।

आईओसी को मिले भौगोलिक क्षेत्रों में जम्मू, पठानकोट, सीकर, जलगांव, गुंटूर (अमरावती), तूतीकोरिन, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, मदुरै, धर्मपुरी और हल्दिया (पूर्वी मिदनापुर) जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘इंडियन ऑयल ने इन नई सीजीडी परियोजनाओं में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने की योजना बनाई है। यह राशि पहले से प्रस्तावित सीजीडी खंड के लिए 20,000 करोड़ रुपये के निवेश के अतिरिक्त है।’’

आईओसी के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने कहा, ‘‘देश में गैस कारोबार का विस्तार करने के हमारे ठोस प्रयास प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को 15 प्रतिशत तक बढ़ाने के सरकार के लक्ष्य को हासिल करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि आईओसी भारतीय सीजीडी बाजार में एक प्रमुख कंपनी के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers