फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 5.6 प्रतिशत घटा |

फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 5.6 प्रतिशत घटा

फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 5.6 प्रतिशत घटा

:   Modified Date:  May 3, 2024 / 09:40 PM IST, Published Date : May 3, 2024/9:40 pm IST

कोलकाता, 3 मई (भाषा) आरपी संजीव गोयनका समूह की बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस लि. का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5.6 प्रतिशत घटकर 133.5 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 141.3 करोड़ रुपये था।

इस बीपीओ कंपनी का परिचालन से होने वाली आय मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 1,669 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,556 करोड़ रुपये थी।

इस बीच, कंपनी ने आउटसोर्स रेवेन्यू साइकिल मैनेजमेंट (आरसीएम) सेवाओं में भारत स्थित अग्रणी और स्वास्थ्य सेवाओं में एक प्रौद्योगिकी कंपनी क्विंटसेंस बिजनेस सॉल्यूशंस एंड सर्विसेज प्राइवेट लि. (क्यूबीएसएस) के अधिग्रहण की घोषणा की।

कंपनी ने कहा कि सौदा पूरी तरह से नकद और कर्ज मुक्त आधार पर 327.81 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)