इप्का लैब के शेयरधारकों ने कर्मचारी शेयर विकल्प योजना के प्रस्ताव को खारिज किया |

इप्का लैब के शेयरधारकों ने कर्मचारी शेयर विकल्प योजना के प्रस्ताव को खारिज किया

इप्का लैब के शेयरधारकों ने कर्मचारी शेयर विकल्प योजना के प्रस्ताव को खारिज किया

:   Modified Date:  March 29, 2024 / 04:52 PM IST, Published Date : March 29, 2024/4:52 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) इप्का लैबोरेटरीज के शेयरधारकों ने पात्र कर्मचारियों, प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों (केएमपी) और पूर्णकालिक निदेशकों को शेयर विकल्प देने के एक विशेष प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

कंपनी ने 14 फरवरी, 2024 को डाक मतपत्र के माध्यम से तीन विशेष प्रस्तावों के लिए मंजूरी मांगी थी। इसमें पात्र कर्मचारियों, केएमपी और पूर्णकालिक निदेशकों को शेयर विकल्प देने के लिए इप्का लैबोरेटरीज लिमिटेड कर्मचारी शेयर विकल्प योजना 2024 पर विचार करने तथा उसे मंजूरी देने का प्रस्ताव भी शामिल था।

इप्का लैबोरेटरीज ने शेयर बाजार को बताया कि इप्का – कर्मचारी शेयर विकल्प योजना – 2024 की मंजूरी से संबंधित प्रस्ताव को छोड़कर, अन्य सभी प्रस्ताव अपेक्षित बहुमत से पारित हो गए हैं।

एक विशेष प्रस्ताव होने के कारण कर्मचारी शेयर विकल्प योजना के पक्ष में कम से कम 75 प्रतिशत वोट की जरूरत थी। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक प्रस्ताव के पक्ष में 63.8 प्रतिशत वोट पड़े।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)