ईरान हवाई क्षेत्र: एयर इंडिया ने कहा, कुछ उड़ानों की योजना सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग के साथ बनाई गई |

ईरान हवाई क्षेत्र: एयर इंडिया ने कहा, कुछ उड़ानों की योजना सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग के साथ बनाई गई

ईरान हवाई क्षेत्र: एयर इंडिया ने कहा, कुछ उड़ानों की योजना सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग के साथ बनाई गई

:   Modified Date:  April 16, 2024 / 10:30 PM IST, Published Date : April 16, 2024/10:30 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने पश्चिम की ओर जाने वाली कुछ उड़ानों की योजना सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग के साथ बनाई है।

उड़ान की निगरानी करने वाली कुछ वेबसाइट ने मंगलवार को दिखाया कि पश्चिम एशिया संकट के बीच एयर इंडिया की कम से कम तीन उड़ानों ने ईरानी हवाई क्षेत्र का उपयोग किया।

इस संबंध में पीटीआई-भाषा के एक सवाल का जवाब देते हुए, एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि परिचालन जोखिम मूल्यांकन तहत हमने पश्चिम की ओर जाने वाली कुछ उड़ानों की योजना एक सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग के साथ बनाई है। दूसरी एयरलाइंस भी इस मार्ग का उपयोग करती हैं।

इससे पहले पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन को लेकर अपने स्तर पर जोखिम आकलन करने के लिए कहा था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)