जेके बैंक ने 2023-24 में 1,767 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड वार्षिक मुनाफा दर्ज किया |

जेके बैंक ने 2023-24 में 1,767 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड वार्षिक मुनाफा दर्ज किया

जेके बैंक ने 2023-24 में 1,767 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड वार्षिक मुनाफा दर्ज किया

:   Modified Date:  May 4, 2024 / 08:23 PM IST, Published Date : May 4, 2024/8:23 pm IST

श्रीनगर, चार मई (भाषा) जम्मू और कश्मीर बैंक ने शनिवार को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में उसने 1,767 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सर्वाधिक वार्षिक मुनाफा दर्ज किया है।

बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ बलदेव प्रकाश ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में पिछले वित्तवर्ष की तुलना में उसका शुद्ध मुनाफा 48 प्रतिशत बढ़ा है।

प्रकाश ने वित्तवर्ष 2023-24 के लिए बैंक के वार्षिक नतीजों के जारी होने के बाद पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पिछले साल हासिल किए गए मुनाफे के अपने उच्चतम रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, वित्तवर्ष 2023-24 में शुद्ध मुनाफा 48 प्रतिशत बढ़कर 1,767 करोड़ रुपये रहा।’’

उन्होंने कहा कि बैंक इस साल लगभग 236.75 करोड़ रुपये का उच्चतम लाभांश भुगतान करके अपने शेयरधारकों के साथ ऐतिहासिक लाभ साझा करेगा।

बैंक की कुल आय 5,502.09 करोड़ रुपये से 10 प्रतिशत बढ़कर 6,029.17 करोड़ रुपये हो गई।

पिछले वित्तवर्ष में इसने 1,197 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

व्यवसाय वृद्धि के बारे में, प्रकाश ने कहा कि बैंक की कुल जमा सालाना आधार पर 10.44 प्रतिशत बढ़कर 31 मार्च, 2024 तक 1,34,774.89 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,22,037.74 करोड़ रुपये थी।

वित्तवर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में इसका शुद्ध अग्रिम 14 प्रतिशत बढ़कर 93,762.51 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 82,285.45 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)