जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 329 करोड़ रुपये |

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 329 करोड़ रुपये

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 329 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  May 3, 2024 / 04:20 PM IST, Published Date : May 3, 2024/4:20 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 329 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ 302.26 करोड़ रुपये था।

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चौथी तिमाही में एकीकृत कुल आय बढ़कर 1,200.30 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 973.20 करोड़ रुपये थी।

कुल व्यय भी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 782.93 करोड़ रुपये हो गया, जो 2022-23 की इसी तिमाही में 677.77 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 0.55 रुपये प्रति शेयर लाभांश की सिफारिश की है।

जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड भारत की दूसरी सबसे बड़ी निजी वाणिज्यिक बंदरगाह संचालक है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)