बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पहली बार पांच लाख करोड़ डॉलर पर |

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पहली बार पांच लाख करोड़ डॉलर पर

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पहली बार पांच लाख करोड़ डॉलर पर

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 06:40 PM IST, Published Date : May 22, 2024/6:40 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बुधवार को पहली बार पांच लाख करोड़ डॉलर के आंकड़े पर पहुंचा। शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के साथ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 267.75 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,221.06 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 354.48 अंक तक उछल गया था।

कारोबार खत्म होने पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,15,94,033.72 करोड़ रुपये (पांच लाख करोड़ डॉलर) रहा।

निवेशकों की संपत्ति लगातार नौवें कारोबारी सत्र में बढ़ी। बाजार में तेजी से निवेशकों को 22.59 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

मेहता इक्विटीज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बावजूद बाजार एक दायरे में रहा और कारोबार के दौरान ज्यादातर समय सकारात्मक रहा। आईटी, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) और रियल्टी शेयरों में चुनिंदा लिवाली से बाजार में तेजी रही।’’

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त रूप से बाजार पूंजीकरण मंगलवार को कारोबार के दौरान पहली बार पांच लाख करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंचा था। हालांकि, कारोबार के अंत में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 4,14,62,306.56 करोड़ रुपये (4.97 लाख करोड़ डॉलर) था।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)