बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,000 अरब डॉलर के ऊपर बरकरार |

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,000 अरब डॉलर के ऊपर बरकरार

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,000 अरब डॉलर के ऊपर बरकरार

:   Modified Date:  November 30, 2023 / 07:49 PM IST, Published Date : November 30, 2023/7:49 pm IST

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी 4,000 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर के ऊपर कायम रहा। यह निवेशकों का इक्विटी शेयरों के प्रति सकारात्मक रुझान को दर्शाता है।

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 86.53 अंक चढ़कर 66,988.44 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन संयुक्त रूप से पहली बार बुधवार को 4,000 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

बृहस्पतिवार को कारोबार के अंत में, बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,35,60,155.58 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो 83.30 की विनिमय दर पर 4,000 अरब डॉलर के बराबर है।

बाजार की तीन दिनों की तेजी में निवेशकों की संपत्ति में 6.88 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है।

बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण को 3,000 अरब डॉलर से 4,000 अरब डॉलर के स्तर तक पहुंचने में सिर्फ ढाई साल लगे। बाजार पूंजीकरण 24 मई, 2021 को पहली बार 3,000 डॉलर के स्तर पर पहुंचा था।

इससे पहले बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मूल्यांकन 28 मई, 2007 को 1,000 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा था। इसके बाद 2,566 दिन या लगभग सात साल बाद छह जून, 2014 को यह 1500 अरब डॉलर पर पहुंचा।

वहीं सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मूल्यांकन 10 जुलाई, 2017 को 2,000 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। इसे 1,500 अरब डॉलर से 2,000 अरब डॉलर तक पहुंचने में 1,130 दिन लगे।

बाजार पूंजीकरण 1,000 अरब डॉलर से बढ़कर 2,000 अरब डॉलर के स्तर तक पहुंचने में 10 साल लग गए। वहां से, 16 दिसंबर 2020 को 2500 अरब डॉलर के आंकड़े को पार करने में 1,255 दिन लगे।

इस साल अब तक बीएसई सेंसेक्स 6,147.7 अंक या 10.10 फीसदी चढ़ा है। वहीं बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 53.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई इस साल 15 सितंबर को 67,927.23 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

वैश्विक स्तर पर, बाजार पूंजीकरण के मामले में 4,000 अरब डॉलर से अधिक मूल्य वाले अन्य बाजारों में अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग शामिल हैं।

भाषा

अनुराग रमण

रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)