एकोवा हेल्थकेयर का अधिग्रहण करेगी मैक्स हेल्थकेयर |

एकोवा हेल्थकेयर का अधिग्रहण करेगी मैक्स हेल्थकेयर

एकोवा हेल्थकेयर का अधिग्रहण करेगी मैक्स हेल्थकेयर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : February 11, 2022/3:29 pm IST

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कंपनी मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट ने शुक्रवार को कहा कि उसने एकोवा हेल्थकेयर के अधिग्रहण के लिए करार किया है।

एकोवा हेल्थकेयर के पास 400 बिस्तर वाले बन रहे अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं देने और विकास सहायता संबंधी दीर्घकालिक अधिकार हैं। निरोगी चैरिटेबल ऐंड मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट के मालिकाना हक वाला अस्पताल दिल्ली के पटपड़गंज में है।

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अभय सोई ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘इस नए अस्पताल के जरिए हम पूर्वी दिल्ली के समुदाय को गुणवत्तापरक स्वास्थ्यसेवा दे सकेंगे और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रणनीतिक तरीके से नेटवर्क को मजबूत कर सकेंगे।’’

मैक्स हेल्थकेयर ने कहा कि वह शुरू में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। बाद में अतिरिक्त 34 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी जो कुछ शर्तों के पूरा होने पर निर्भर है।

भाषा मानसी रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)