समझौते के अनुरूप है एयर इंडिया को एमआईएएल का बेदखली नोटिस: सिंधिया |

समझौते के अनुरूप है एयर इंडिया को एमआईएएल का बेदखली नोटिस: सिंधिया

समझौते के अनुरूप है एयर इंडिया को एमआईएएल का बेदखली नोटिस: सिंधिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : April 21, 2022/9:29 pm IST

मुंबई, 21 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि अडाणी समूह के नियंत्रण वाले मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईएएल) द्वारा एयर इंडिया को बेदखली के लिए दिया गया नोटिस समझौते के अनुरूप है।

एमआईएएल ने जिस प्लॉट को खाली करने का नोटिस दिया है, उसपर इस समय करीब 1,600 परिवार रहते हैं।

सिंधिया ने कहा कि सरकार का नोटिस से कोई संबंध नहीं है और छह महीने की ‘‘होल्डिंग अवधि’’ थी, जिसका उल्लेख समझौते में है।

सिंधिया ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि जहां तक ​​​​एयर इंडिया के आवासीय क्षेत्र का संबंध है, उनके परिसर में रहने वाले सभी लोगों के लिए छह महीने की होल्डिंग अवधि होगी।’’

सिंधिया ने कहा कि इसके बाद जरूरत पड़ने पर उन्हें दूसरी जगह की तलाश करनी होगी।

उन्होंने टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकनॉमिक कॉन्क्लेव में कहा, ‘‘यह समझौते के अनुरूप है… और मुझे लगता है कि जो भी कदम उठाए जा रहे हैं, वे उसी के अनुसार हैं।’’

सिंधिया ने कहा कि मामला एमआईएएल और एयर इंडिया से जुड़ा है और सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers