सुंदरम फास्टनर्स का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 134.41 करोड़ रुपये रहा |

सुंदरम फास्टनर्स का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 134.41 करोड़ रुपये रहा

सुंदरम फास्टनर्स का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 134.41 करोड़ रुपये रहा

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 10:32 AM IST, Published Date : May 24, 2024/10:32 am IST

चेन्नई, 24 मई (भाषा) मोटर वाहन कलपुर्जे बनाने वाली सुंदरम फास्टनर्स लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 134.41 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 127.47 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में कुल राजस्व बढ़कर 1,477.70 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 1,451.46 करोड़ रुपये था।

सुंदरम फास्टनर्स लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में एकीकृत राजस्व 5,720.47 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 5,707.60 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 4.17 रुपये प्रति शेयर (417 प्रतिशत) का दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया है। नवंबर 2023 में 2.68 रुपये प्रति शेयर के पहले अंतरिम लाभांश के साथ वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल लाभांश 6.85 रुपये प्रति शेयर (685 प्रतिशत) बैठता है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)