माइक्रोमैक्स ने ‘इन’ स्मार्टफोन के डिजाइन, विकास के लिए मीडियाटेक से गठजोड़ किया | Micromax tie-up with MediaTek for design, development of 'In' smartphones

माइक्रोमैक्स ने ‘इन’ स्मार्टफोन के डिजाइन, विकास के लिए मीडियाटेक से गठजोड़ किया

माइक्रोमैक्स ने ‘इन’ स्मार्टफोन के डिजाइन, विकास के लिए मीडियाटेक से गठजोड़ किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : October 28, 2020/9:17 am IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) भारत की मोबाइल फोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने बुधवार को कहा कि उसने अपने स्मार्टफोन ब्रांड ‘इन’ के डिजाइन और विकास के लिेए ताइवान की चिपसेट निर्माता मीडियाटेक के साथ गठजोड़ किया है।

माइक्रोमैक्स ने इस महीने की शुरुआत में अपने नए सब-ब्रांड ‘इन’ की घोषणा की थी और बताया था कि इसके लिए कंपनी अगले 12-18 महीनों में आरएंडडी, विनिर्माण और विपणन पर 500 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

कंपनी के इस कदम को भारतीय बाजार में उसकी वापसी की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

उम्मीद है कि नए ब्रांड के तहत उसका पहला उत्पाद नवंबर के पहले सप्ताह में बाजार में आ जाएगा।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन समाधान के लिए मीडियाटेक के साथ गठजोड़ कर रही है।

माइक्रोमैक्स ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत उसका बेंगलुरु स्थिति आरएंडडी केंद्र नई ‘इन’स्मार्टफोन श्रृंखला के लिए डिजाइन और विकास कार्य शुरू करेगा।

माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने कहा कि भारत में कंपनी की आरएंडडी इकाई नवीनतम तकनीक और मीडिया के अत्याधुनिक जी श्रृंखला वाले हेलियो चिप का इस्तेमाल करेगी।

उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर विकास हमेशा से भारत की ताकत रहा है, और कंपनी सॉफ्टवेयर डिजाइन में उसी ताकत का फायदा उठाएगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)