विदेशों में तेजी के बावजूद सरसों, मूंगफली कीमतों में गिरावट |

विदेशों में तेजी के बावजूद सरसों, मूंगफली कीमतों में गिरावट

विदेशों में तेजी के बावजूद सरसों, मूंगफली कीमतों में गिरावट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : April 12, 2022/8:17 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को जहां सरसों तेल और मूंगफली तेल तिलहन में गिरावट आई वहीं विदेशों में तेजी के बीच सीपीओ, पामोलीन और सोयाबीन तेल कीमत में सुधार दिखा। बिनौला सहित बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

सूत्रों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज में 1.8 प्रतिशत की तेजी थी जबकि मलेशिया एक्सचेंज में तीन प्रतिशत की तेजी रही।

उन्होंने कहा कि आयातित तेलों के मुकाबले देशी तेल कहीं सस्ते हैं। सरसों तेल, थोक भाव से 148 रुपये किलो में बैठता है और इसका खुदरा भाव अधिकतम 155-160 रुपये लीटर (एक लीटर में 912 ग्राम तेल) से अधिक नहीं बैठना चाहिये।

सूत्रों ने कहा कि आयातित तेलों के मुकाबले देशी तेल 12-13 रुपये किलो सस्ते हैं। वहीं मूंगफली तेल, सूरजमुखी के मुकाबले 30-40 रुपये सस्ता है। इसलिए सरकार को अधिकतम खुदरा मूल्य पर अधिक ध्यान और निगरानी रखनी चाहिये कि उपभोक्ताओं को खाद्य तेल वाजिब दाम पर मिल रहे हैं या नहीं।

उन्होंने कहा कि सरसों की रिकॉर्ड पैदावार के बाद पिछले महीने 16 लाख टन की भारी मात्रा में पेराई की गई। किसानों ने यह साबित किया है कि उन्हें सही प्रोत्साहन मिलता रहे तो वे उत्पादन बढ़ाने की क्षमता रखते हैं।

मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में तेजी के कारण सोयाबीन तेल तथा सीपीओ एवं पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया। सोयाबीन दाना एवं लूज के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

मंगलवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,450-7,500 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,675 – 6,770 रुपये प्रति क्विन्टल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,400 रुपये प्रति क्विन्टल।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,555 – 2,745 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,345-2,420 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,395-2,495 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 13,950 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,900 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 14,700 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 7,750-7,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज 7,450-7,550 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers