‘एक्स’ के नए यूजर्स को लाइक, पोस्ट, रिप्लाई करने के लिए भी देना होगा पैसा, कंपनी ने दी जानकारी |

‘एक्स’ के नए यूजर्स को लाइक, पोस्ट, रिप्लाई करने के लिए भी देना होगा पैसा, कंपनी ने दी जानकारी

New 'X' users will have to pay : ‘एक्स’ के नए उपयोगकर्ताओं को लाइक, पोस्ट करने के लिए देना होगा मामूली शुल्क

Edited By :   Modified Date:  April 16, 2024 / 04:23 PM IST, Published Date : April 16, 2024/3:40 pm IST

New ‘X’ users will have to pay; नयी दिल्ली। फर्जी खातों की बढ़ती संख्या पर काबू पाने के लिए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ अब नए उपयोगकर्ताओं से कुछ भी साझा करने, किसी पोस्ट को ‘लाइक’ करने, बुकमार्क और किसी पोस्ट पर जवाब देने का विकल्प इस्तेमाल करने के लिए मामूली शुल्क लेगा।

कंपनी के अनुसार, उपयोगकर्ता अब भी मंच का नि:शुल्क इस्तेमाल और उस पर किसी अन्य खाते को ‘फॉलो’ कर सकते हैं। मंच की वेबसाइट पर सोमवार को ‘अपग्रेड’ के बाद जानकारी दी गई कि नए खातों को पोस्ट करने, लाइक करने, बुकमार्क करने और उत्तर देने से पहले मामूली सा वार्षिक शुल्क देना होगा।

read more: UPSC CSE Result 2023: मध्य प्रदेश के प्रीतेश सिंह राजपूत ने मारी बाजी, पहले ही अटेम्प्ट में मिली शानदार सफलता..

New ‘X’ users will have to pay: कंपनी ने कहा, ‘‘इसका मकसद अवांछित ईमेल (स्पैम) कम करना और सभी को बेहतर अनुभव देना है।’’ हालांकि, नए मानदंड चुनिंदा स्थानों पर लागू किए जाएंगे या दुनियाभर में अभी यह स्पष्ट नहीं है।

‘एक्स’ के मालिक एवं उद्योगपति एलन मस्क ने मंच पर लिखा, ‘‘ दुर्भाग्य से नए उपयोगकर्ता को कुछ भी लिखने के लिए मामूली सा शुल्क देना होगा, यह फर्जी खातों को रोकने का एकमात्र तरीका है…’’

मंच के इस कदम को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ ने इंटरनेट तथा एआई के दुरुपयोग को कम करने के इस कदम को स्वीकार किया है, जबकि अन्य ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन करार दिया।

read more:  Maa Chang Devi Mandir: हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है छत्तीसगढ़ में स्थित माता का ये मंदिर, नवरात्रि में उमड़ती है भारी भीड़

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp