एनएचपीसी के निर्माणधीन बिजलीघर में बाढ़ का पानी भरा |

एनएचपीसी के निर्माणधीन बिजलीघर में बाढ़ का पानी भरा

एनएचपीसी के निर्माणधीन बिजलीघर में बाढ़ का पानी भरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : September 26, 2022/4:58 pm IST

उत्तरी लखीमपुर, 26 सितंबर (भाषा) असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित एनएचपीसी की निर्माणाधीन 2,000 मेगावाट की सुबनसिरी पनबिजली परियोजना के बिजलीघर में बाढ़ का पानी घुस गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अरूणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के बाद सुबनसिरी नदी में बाढ़ के कारण रिसाव शुरू होने के चलते रविवार रात बिजलीघर में अस्थायी सुरक्षा दीवार का एक हिस्सा गिर गया।

उन्होंने कहा, ”यह एक अस्थायी दीवार थी, जिसे हम बिजलीघर में काम पूरा होने के बाद हटा देते। हालांकि, ये समय से पहले ही टूट गई।”

परियोजना की एक इकाई में मशीनें लगा दी गई हैं, जबकि दूसरी इकाई में काम चालू था। इसी समय वहां बाढ़ का पानी भर गया।

एक अन्य अधिकारी ने कहा, ”हमें अब परिसर से पानी निकालना होगा। फिर सफाई होगी, क्योंकि फर्श में बहुत गारा होगा। बिजलीघर में काम शुरू होने में चार-पांच महीने की देरी होगी।”

इससे पहले शुक्रवार को भूस्खलन के कारण परियोजना की एक ‘डायवर्जन सुरंग’ क्षतिग्रस्त हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

कंपनी ने बांध की नींव बनाने के लिए नदी को मोड़ने के अस्थायी उपायों के रूप में पांच डायवर्जन सुरंगों का निर्माण किया था।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers