निफ्टी ने सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ, सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर के करीब |

निफ्टी ने सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ, सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर के करीब

निफ्टी ने सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ, सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर के करीब

:   Modified Date:  April 30, 2024 / 02:50 PM IST, Published Date : April 30, 2024/2:50 pm IST

मुंबई, 30 अप्रैल (भाषा) वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की ताजा लिवाली के चलते एनएसई निफ्टी मंगलवार को सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

एनएसई निफ्टी दोपहर के कारोबार में 136.35 अंक यानी 0.60 प्रतिशत बढ़कर 22,779.75 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर था।

दूसरी ओर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 230.75 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,902.03 पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी के 50 शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और हीरो मोटोकॉर्प उल्लेखनीय रूप से बढ़त में रहे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 169.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers