एनएसई आईएफएससी ने राजीव महर्षि को संचालन बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया |

एनएसई आईएफएससी ने राजीव महर्षि को संचालन बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया

एनएसई आईएफएससी ने राजीव महर्षि को संचालन बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : January 25, 2022/8:21 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) समूह की गिफ्ट सिटी में स्थित कंपनी एनएसई आईएफएससी लिमिटेड ने राजीव महर्षि को अपने संचालन बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है।

एनएसई ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राजीव महर्षि की नियुक्ति मंगलवार से प्रभावी है।

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) ने इससे पहले पिछले साल नौ दिसंबर को एनएसई आईएफसी के संचालन बोर्ड में लोकहित निदेशक (पीआईडी) के तौर पर राजीव महर्षि की नियुक्ति को मंजूरी दी थी।

राजीव महर्षि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। वह भारत के 13वें नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक और संयुक्त राष्ट्र के बाहरी लेखा परीक्षकों के पैनल के वाइस-चेयरमैन भी रह चुके हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers