एनएसई ने प. बंगाल सरकार के साथ साझेदारी की, एसएमई को पूंजी जुटाने में मिलेगी मदद |

एनएसई ने प. बंगाल सरकार के साथ साझेदारी की, एसएमई को पूंजी जुटाने में मिलेगी मदद

एनएसई ने प. बंगाल सरकार के साथ साझेदारी की, एसएमई को पूंजी जुटाने में मिलेगी मदद

:   Modified Date:  November 22, 2023 / 08:25 PM IST, Published Date : November 22, 2023/8:25 pm IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बुधवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल सरकार के साथ साझेदारी की है। इसके तहत आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने के लिए राज्य में एमएसएमई को जागरूक किया जाएगा।

इस साझेदारी के तहत एनएसई के एसएमई मंच का इस्तेमाल करके आईपीओ के जरिये पूंजी जुटाने में छोटी और मझोली इकाइयों (एमएसएमई) की मदद की जाएगी।

समझौते के तहत एनएसई पश्चिम बंगाल सरकार के सहयोग से राज्यभर में संगोष्ठी, एमएसएमई शिविरों, ज्ञान सत्र, रोड शो, कार्यशालाओं का आयोजन करेगी।

पश्चिम बंगाल सरकार के एमएसएमई और कपड़ा विभाग के प्रमुख सचिव राजेश पांडेय ने कहा कि एनएसई इमर्ज मंच से निवेशकों के एक बड़े समूह को अपना व्यवसाय बढ़ाने का मौका मिलेगा।

एनएसई के मुख्य कारोबार विकास अधिकारी श्रीराम कृष्णन ने कहा कि मंच एसएमई को कुशल तरीके से पूंजी जुटाने में उनकी मदद करता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)