एनएसई का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 1,975 करोड़ रुपये |

एनएसई का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 1,975 करोड़ रुपये

एनएसई का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 1,975 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  February 10, 2024 / 07:27 PM IST, Published Date : February 10, 2024/7:27 pm IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने शनिवार को बताया कि दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 1,975 करोड़ रुपये हो गया।

एनएसई ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष (2023-24) की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में परिचालन से एकीकृत आय 3,517 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 25 प्रतिशत अधिक है।

बयान के मुताबिक कुल आय को ट्रेडिंग के अलावा सूचीबद्धता, सूचकांक सेवाओं और आंकड़ा सेवाओं से समर्थन मिला।

एनएसई ने बताया कि समीक्षाधीन तीसरी तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 1,377 करोड़ रुपये रहा। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,568 करोड़ रुपये था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)