एनएसई ने कहा, दो सूचकांकों में दिक्कत आने के बाद अब सामान्य रूप से अपडेट हो रही हैं कीमतें |

एनएसई ने कहा, दो सूचकांकों में दिक्कत आने के बाद अब सामान्य रूप से अपडेट हो रही हैं कीमतें

एनएसई ने कहा, दो सूचकांकों में दिक्कत आने के बाद अब सामान्य रूप से अपडेट हो रही हैं कीमतें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : March 7, 2022/2:09 pm IST

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने सोमवार को कहा कि निफ्टी और बैंक निफ्टी सूचकांकों में कुछ समय के लिए कीमतों के अपडेट बंद होने के बाद अब दोनों सूचकांक सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।

एनएसई ने एक बयान में कहा कि सभी सूचकांकों में ब्रॉडकास्ट सामान्य रूप से फिर शुरू हो गया है।

एनएसई पर सुबह के कारोबार में शेयरों की कीमतों में वास्तविक समय में अपडेट बंद हो गया था।

एनएसई ने इससे पहले कहा था, ‘‘सभी खंडों में कारोबार सामान्य रूप से चल रहा है। हालांकि, निफ्टी और बैंक निफ्टी सूचकांक रुक-रुक कर ब्रॉडकास्ट नहीं हो रहे हैं। एक्सचेंज इस मुद्दे को हल करने के लिए काम कर रहा है।’’

ऑनलाइन ब्रोकरेज हाउस जीरोधा ने भी ट्विटर पर इस समस्या की शिकायत की थी।

जीरोधा ने ट्वीट किया, ‘‘एनएसई शेयरों के लिए डेटा फीड के साथ एक समस्या है। कृपया ऑर्डर देने से पहले 20 मार्केट डेप्थ की जांच करें, या बीएसई पर ऑर्डर दें।’’

एक अलग बयान में बीएसई ने कहा कि उसका कामकाज सामान्य रूप से चल रहा है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)