एनएसई ने निवेशकों को चार लोगों के प्रति किया आगाह |

एनएसई ने निवेशकों को चार लोगों के प्रति किया आगाह

एनएसई ने निवेशकों को चार लोगों के प्रति किया आगाह

:   Modified Date:  August 9, 2023 / 09:10 PM IST, Published Date : August 9, 2023/9:10 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बुधवार को निवेशकों को चार लोगों की किसी भी सुनिश्चित रिटर्न योजना में अपना पैसा लगाने को लेकर आगाह किया।

एनएसई ने गो एल्गो से जुड़े अमित मिश्रा तथा शिवम चौहान और केके एडवाइजरी से संबद्ध काजल पटेल तथा अल्पेश पटेल को लेकर निवेशकों को आगाह किया है।

एनएसई ने दो अलग-अलग बयान में कहा कि ये लोग एक्सचेंज के किसी भी पंजीकृत सदस्य से संबद्ध या अधिकृत व्यक्ति के तौर पर पंजीकृत नहीं हैं।

निवेशकों को सावधान करते हुए एक्सचेंज ने उनसे शेयर बाजार में सुनिश्चित रिटर्न की पेशकश करने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा पेश की गई ऐसी किसी भी योजना या उत्पाद की सदस्यता नहीं लेने को कहा क्योंकि कानून इसकी अनुमति नहीं देता।

एक्सचेंज ने निवेशकों को पंजीकृत सदस्य तथा अधिकृत व्यक्तियों के विवरण की जांच करने के लिए अपनी वेबसाइट पर ‘अपने स्टॉक ब्रोकर को जानें/पता लगाएं’ की सुविधा भी प्रदान की है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)