अमेरिका में उपलब्ध नौकरियों की संख्या में अगस्त में गिरावट |

अमेरिका में उपलब्ध नौकरियों की संख्या में अगस्त में गिरावट

अमेरिका में उपलब्ध नौकरियों की संख्या में अगस्त में गिरावट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : October 4, 2022/8:33 pm IST

वाशिंगटन, चार अक्टूबर (एपी) अमेरिका में उपलब्ध नौकरियों की संख्या में जुलाई की तुलना में अगस्त में गिरावट आई है।

ये आंकड़े दर्शाते हैं कि नियुक्ति संबंधी गतिविधियों में गिरावट आ सकती है, जो उच्च मुद्रास्फीति को शांत करने में मदद करेगा।

सरकार ने मंगलवार को कहा अगस्त के अंतिम दिन 1.01 करोड़ नौकरियों के विज्ञापन निकाले गए थे। यह आंकड़ा जुलाई में 1.12 करोड़ से 10 प्रतिशत कम है। वहीं, मार्च में नौकरियों की संख्या लगभग 1.19 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।

आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में छंटनी बढ़ी लेकिन ऐतिहासिक रूप से निम्न स्तर पर रही और कुछ और लोगों ने अपनी नौकरी छोड़ दी।

नौकरी के अवसरों में तेज गिरावट का अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा स्वागत किया जाएगा।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers