सोयाबीन डीगम में गिरावट से तेल-तिलहन भाव टूटे, मूंगफली, बिनौला पूर्वस्तर पर |

सोयाबीन डीगम में गिरावट से तेल-तिलहन भाव टूटे, मूंगफली, बिनौला पूर्वस्तर पर

सोयाबीन डीगम में गिरावट से तेल-तिलहन भाव टूटे, मूंगफली, बिनौला पूर्वस्तर पर

:   Modified Date:  December 9, 2023 / 04:53 PM IST, Published Date : December 9, 2023/4:53 pm IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) विदेशों में सोयाबीन डीगम तेल का भाव टूटने के बीच शनिवार को मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के पूर्वस्तर पर बंद होने के अलावा बाकी सभी तेल तिलहन कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल हानि दर्शाते हुए बंद हुए। जाड़े की थोडी मांग निकलने के बीच मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि रात शिकागो एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इसके अलावा जो सूरजमुखी का तेल सोयाबीन डीगम तेल से 100-150 डॉलर नीचे चल रहा था वह अब भाव के भाव यानी लगभग बराबर हो चला है। सोयाबीन डीगम तेल का थोक दाम कई साल के निचले स्तर को छू गया है।

तेल मिल वालों की हालत बेहद खराब है जिसमें विशेषकर बिनौला, सरसों और मूंगफली की पेराई मिलें शामिल हैं।

शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,590-5,640 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,775-6,850 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,800 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,355-2,630 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,750 -1,845 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,750 -1,860 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,800 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,750 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,250 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 5,090-5,140 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,890-4,940 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)