ओला इलेक्ट्रिक अपनी क्षमता और ई-स्कूटर का उत्पादन बढ़ा रही: भवीश अग्रवाल |

ओला इलेक्ट्रिक अपनी क्षमता और ई-स्कूटर का उत्पादन बढ़ा रही: भवीश अग्रवाल

ओला इलेक्ट्रिक अपनी क्षमता और ई-स्कूटर का उत्पादन बढ़ा रही: भवीश अग्रवाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : October 22, 2022/9:16 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भवीश अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि भावी मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने ई-स्कूटर का उत्पादन बढ़ा रही है और तमिलनाडु के कृष्णगिरी में अपने कारखाने की क्षमता भी बढ़ा रही है।

कंपनी ने हाल ही में नए एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में उतारा है। उसकी अगले वर्ष इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करने की भी योजना है। ओला इलेक्ट्रिक पिछले वर्ष अगस्त में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में उतरी थी।

अग्रवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने अब तक एक लाख से अधिक इकाई की ब्रिकी की है। हम प्रतिदिन 1,000 से अधिक का उत्पादन कर रहे हैं तथा इसे आगे और बढ़ाया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि अगले छह से आठ महीने में मौजूदा क्षमता का पूरा इस्तेमाल कर पाएंगे, इसके साथ ही हम भावी कारखाने की क्षमता का भी विस्तार कर रहे हैं।’’ कंपनी की मौजूदा क्षमता सालाना 20 लाख इकाई की है।

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा है कि इसकी विनिर्माण क्षमता सालाना एक करोड़ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के उत्पादन की होगी।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers