खुली पहुंच वाली सौर क्षमता वृद्धि में 3.6 प्रतिशत की गिरावट |

खुली पहुंच वाली सौर क्षमता वृद्धि में 3.6 प्रतिशत की गिरावट

खुली पहुंच वाली सौर क्षमता वृद्धि में 3.6 प्रतिशत की गिरावट

:   Modified Date:  September 11, 2023 / 09:56 PM IST, Published Date : September 11, 2023/9:56 pm IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) देश में खुली पहुंच वाली सौर क्षमता में वृद्धि सालाना आधार पर जून तिमाही में 3.6 प्रतिशत घटकर 712 मेगावाट रही। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

मुक्त पहुंच होने से 100 किलोवाट से अधिक स्वीकृत भार वाले उपभोक्ता खुले बाजार से सस्ती बिजली खरीद सकते हैं।

हरित ऊर्जा क्षेत्र की शोध कंपनी मेरकॉम इंडिया ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत ने एक साल पहले की समान अवधि में 739 मेगावाट की खुली पहुंच वाली सौर क्षमताएं जोड़ी थीं।

हालांकि जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में सौर क्षमता वृद्धि 24 प्रतिशत अधिक रही। मार्च तिमाही में देश भर में 577 मेगावाट की सौर क्षमता जुड़ी थी।

इस तरह साल के पहले छह महीनों में देश के भीतर कुल 1.3 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) की खुली पहुंच वाली सौर उत्पादन क्षमता जोड़ी। यह एक साल पहले की समान अवधि में स्थापित 1.6 गीगावाट क्षमता से लगभग 18 प्रतिशत कम है।

मेरकॉम इंडिया की प्रबंध निदेशक प्रिया संजय ने कहा, ‘सौर, पवन और यहां तक कि ऊर्जा भंडारण के संयोजन वाली हाइब्रिड बिजली परियोजनाएं कंपनियों के लिए अच्छा निवेश साबित हो रही हैं।’

जून 2023 तक देश में खुली पहुंच वाली कुल स्थापित सौर क्षमता 9.8 गीगावाट हो गई।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)