सितंबर तिमाही में खुली पहुंच सौर क्षमता 21 प्रतिशत बढ़कर 907 मेगावाट हुई |

सितंबर तिमाही में खुली पहुंच सौर क्षमता 21 प्रतिशत बढ़कर 907 मेगावाट हुई

सितंबर तिमाही में खुली पहुंच सौर क्षमता 21 प्रतिशत बढ़कर 907 मेगावाट हुई

:   Modified Date:  December 11, 2023 / 03:03 PM IST, Published Date : December 11, 2023/3:03 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) देश में खुली पहुंच वाली (ओपन एक्सेस) सौर क्षमता चालू कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में 20.6 प्रतिशत बढ़कर 907 मेगावाट हो गई है। शोध फर्म मेरकॉम इंडिया द्वारा सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

फर्म ने ‘2023 की तीसरी तिमाही में खुली पहुंच बाजार रिपोर्ट’ में कहा कि भारत ने पिछले साल समान तिमाही में 752 मेगावाट क्षमता जोड़ी थी।

रिपोर्ट के अनुसार, तिमाही आधार पर क्षमता पिछली अप्रैल-जून तिमाही के 666 मेगावाट से 36 प्रतिशत बढ़ी है।

सितंबर, 2023 तक देश की संयुक्त स्थापित खुली पहुंच सौर क्षमता 11 गीगावाट थी।

खुली पहुंच के अंतर्गत कोई व्यक्ति या कंपनी हरित ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर सकती है और उत्पन्न स्वच्छ बिजली का वितरण ‘डिस्कॉम’ या निजी उपभोक्ताओं के जरिये कर सकती है।

मेरकॉम इंडिया की प्रबंध निदेशक प्रिया संजय ने कहा, “सितंबर तिमाही में सौर परियोजना लागत में गिरावट ने उपभोक्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। बिजली खरीद समझौते जो ठंडे बस्ते में थे, अब उन पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं।”

इस तिमाही में खुली पहुंच सौर स्थापना के मामले में शीर्ष पांच राज्यों की हिस्सेदारी 88.5 प्रतिशत रही है।

सितंबर तिमाही के अंत में भारत में 12.5 गीगावाट की खुली पहुंच सौर परियोजनाएं विभिन्न चरणों में हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)