संसदीय समिति का आईआईटी-आईआईएम की तर्ज पर लेखा संस्थान स्थापित करने का सुझाव |

संसदीय समिति का आईआईटी-आईआईएम की तर्ज पर लेखा संस्थान स्थापित करने का सुझाव

संसदीय समिति का आईआईटी-आईआईएम की तर्ज पर लेखा संस्थान स्थापित करने का सुझाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : March 23, 2022/4:58 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) संसद की एक समिति ने देश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) की तर्ज पर लेखा संस्थान स्थापित करने का सुझाव दिया है।

वित्त पर संसद की स्थायी समिति ने बुधवार को लोकसभा में पेश अपनी रिपोर्ट में यह सुझाव दिया।

समिति ने कहा कि उन्नत देशों की तरह निकायों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने, ऑडिटिंग और लेखांकन के मानक एवं गुणवत्ता को बढ़ाने तथा वित्तीय रिपोर्टिंग की विश्वसनीयता में सुधार करने की आवश्यकता है।

यह सुझाव ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट, लागत एवं कार्य लेखा तथा कंपनी सचिव (संशोधन) विधेयक, 2021’ पर रिपोर्ट का हिस्सा है।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘सरकार को देश में लेखांकन और वित्त पेशे के विकास के लिए आईआईटी और आईआईएम की तरह लेखा संस्थान (आईआईए) स्थापित करने पर विचार करना चाहिए।’’

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में एक विधेयक पेश किया था जिसमें सनदी लेखाकार संस्थान, लागत लेखाकार संस्थान और कंपनी सचिव संस्थानों की निगरानी के मौजूदा नियमों में संशोधन का प्रस्ताव किया गया था।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)