पर्सिस्टेंट 548 करोड़ रुपये में न्यूजर्सी की कंपनी का करेगी अधिग्रहण |

पर्सिस्टेंट 548 करोड़ रुपये में न्यूजर्सी की कंपनी का करेगी अधिग्रहण

पर्सिस्टेंट 548 करोड़ रुपये में न्यूजर्सी की कंपनी का करेगी अधिग्रहण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : March 14, 2022/10:19 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स न्यूजर्सी की क्लाउड प्रौद्योगिकी कंपनी मीडियाएजिलिटी का 7.17 करोड़ डॉलर (548 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करेगी।

कंपनी इस सौदे के तहत मीडियाएजिलिटी के शेयरधारकों को 5.32 करोड़ डॉलर का अग्रिम भुगतान करेगी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पर्सिस्टेंट ने कहा कि इसके अलावा कुछ प्रदर्शन सीमा के तहत मीडियाएजिलिटी के शेयरधारक अगले दो साल में 1.77 करोड़ डॉलर पाने के भी पात्र होंगे।

मीडियाएजिलिटी के अमेरिका, मेक्सिको, ब्रिटेन और भारत में 500 से अधिक कर्मचारी हैं।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers