पिरामल फार्मा ने हेमो फार्मास्युटिकल्स का अधिग्रहण पूरा किया

पिरामल फार्मा ने हेमो फार्मास्युटिकल्स का अधिग्रहण पूरा किया

पिरामल फार्मा ने हेमो फार्मास्युटिकल्स का अधिग्रहण पूरा किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: June 23, 2021 5:44 am IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) पीरामल एंटरप्राइजेज ने बुधवार को कहा कि उसकी सहायक कंपनी पिरामल फार्मा ने हेमो फार्मास्युटिकल्स का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

पिरामल एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘पिरामल फार्मा लिमिटेड ने हेमो का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।’’

पिरामल फार्मा लिमिटेड ने इस साल मार्च में हेमो फार्मास्युटिकल्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया था।

 ⁠

यह सौदा 775 करोड़ रुपये के अग्रिम भुगतान में हुआ और इसके अलावा भविष्य में कुछ अहम मुकाम हासिल करने पर ‘अर्न-आउट’ प्रोत्साहन भी शामिल हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में