मनी लॉन्ड्रिंग: ईडी ने आईआरईओ, अन्य की 59 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की |

मनी लॉन्ड्रिंग: ईडी ने आईआरईओ, अन्य की 59 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

मनी लॉन्ड्रिंग: ईडी ने आईआरईओ, अन्य की 59 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

:   Modified Date:  May 21, 2024 / 09:29 PM IST, Published Date : May 21, 2024/9:29 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत रियल एस्टेट कंपनी आईआरईओ और कुछ अन्य की करीब 59 करोड़ रुपये की ताजा संपत्तियां कुर्क की हैं।

जांच एजेंसी पिछले कुछ वर्षों से घर खरीदारों को फ्लैट, प्लॉट और वाणिज्यिक स्थान का वादा करके धोखा देने के आरोप में कंपनी और उसके प्रवर्तकों की जांच कर रही है।

ईडी ने बयान में आरोप लगाया कि उन्होंने (कंपनी और उसके प्रवर्तकों ने) खरीदारों को न तो रियल एस्टेट संपत्ति दी और न ही उनका पैसा लौटाया।

बयान के मुताबिक, धन शोधन रोधक अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत आईआरईओ समूह की कंपनियों और कुछ अन्य के 58.93 करोड़ रुपये के भूखंड और बैंक जमाएं अस्थायी रूप से कुर्क की गई हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)