सरसों तिलहन, मूंगफली तेल-तिलहन के भाव स्थिर, बाकी में गिरावट |

सरसों तिलहन, मूंगफली तेल-तिलहन के भाव स्थिर, बाकी में गिरावट

सरसों तिलहन, मूंगफली तेल-तिलहन के भाव स्थिर, बाकी में गिरावट

:   Modified Date:  December 12, 2023 / 09:48 PM IST, Published Date : December 12, 2023/9:48 pm IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) विदेशों में गिरावट के रुख और सस्ते आयातित तेलों की बहुतायत के बीच देशी तेल-तिलहनों के लिवाल न होने से मंगलवार को देश के तेल-तिलहन बाजारों में सरसों तिलहन, मूंगफली तेल-तिलहन को छोड़कर बाकी सभी तेल- तिलहन (सरसों तेल, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल तथा बिनौला तेल) कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।

मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट का रुख रहा।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सस्ते आयातित तेलों की मौजूदगी में ऊंची लागत वाले देशी तेल-तिलहन के लिवाल कम हैं। लिवाली नहीं होने या तेल नहीं बिकने की वजह से देश के तेल व्यापारी, तिलहन किसान और पेराई मिलें सबकी हालत खराब है। उन्होंने कहा कि तेल- तिलहन इतिहास के इस बुरे दौर की खोज खबर भी कोई नहीं ले रहा है।

उन्होंने कहा कि किसान सस्ते में सरसों की बिकवाली करने से बच रहे हैं और मंडियों में आवक घटी है जिसकी वजह से सरसों तिलहन के दाम पूर्ववत रहे। जबकि जाड़े में मूंगफली की सूखे मेवे (ड्राई फ्रूट) के रूप में थोड़ी घरेलू मांग के कारण मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्ववत रहे। सस्ते आयातित तेलों के मुकाबले लागत अधिक होने से सोयाबीन भी नहीं खप रहा है जिसके कारण सोयाबीन तेल-तिलहन कीमत में गिरावट रही। जाड़े की मांग कमजोर रहने से कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल भी हानि दर्शाते हुए बंद हुए।

मंगलवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,565-5,615 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,875-6,950 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,000 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,385-2,660 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,250 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,740 -1,835 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,740 -1,850 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,950 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,700 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,600 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 8,950 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,175 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 5,070-5,120 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,870-4,920 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)