आरईसी के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए 1.6 लाख करोड़ रुपये की उधारी सीमा को मंजूरी दी |

आरईसी के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए 1.6 लाख करोड़ रुपये की उधारी सीमा को मंजूरी दी

आरईसी के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए 1.6 लाख करोड़ रुपये की उधारी सीमा को मंजूरी दी

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 05:04 PM IST, Published Date : March 27, 2024/5:04 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लि. के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1,60,000 करोड़ रुपये की उधारी सीमा तय की है।

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आरईसी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में 1.6 लाख करोड़ रुपये की कर्ज सीमा को मंजूरी दी गयी है। इसमें 1.45 लाख करोड़ रुपये बॉन्ड से जबकि अल्पकालीन कर्ज 5,000 करोड़ रुपये का होगा। इसके अलावा, 10,000 करोड़ रुपये वाणिज्यिक पत्रों के जरिये जुटाये जाएंगे।

बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी ने कहा कि 2024-25 में प्रस्तावित कोष जरूरतों के हिसाब से विभिन्न अवधि और अलग-अलग माध्यमों से उचित प्राधिकार की मंजूरी से जुटाया जाएगा। यह बाजार की मौजूदा स्थिति, संपत्ति-देनदारी स्थिति आदि पर निर्भर करेगा।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers