आरईसी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 4,079 करोड़ रुपये |

आरईसी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 4,079 करोड़ रुपये

आरईसी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 4,079 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  April 30, 2024 / 03:03 PM IST, Published Date : April 30, 2024/3:03 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आरईसी लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 4,079.09 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली आरईसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 3,065.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की कुल आय 2023-24 की चौथी तिमाही में 12,706.66 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10,254.63 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 14,145.46 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 11,166.98 करोड़ रुपये था।

इस दौरान आय बढ़कर 47,571.23 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 2022-23 में 39,520.16 करोड़ रुपये थी।

भाषा रमण पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)